छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के चुनाव में डॉ. राकेश गुप्ता एवं अन्य 4 लोगों ने मारी बाजी
1 min readपिछले डेढ़ माह से जारी छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल चुनाव प्रक्रिया 2020 आज मेडिकल कॉलेज परिसर में मतगणना के बाद संपन्न हुई .छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार हुई सीधे चुनाव की प्रक्रिया में 17 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले पांच प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी डॉ सुरेंद्र पामभाई ने आज शाम विजयी घोषित किया.
सितंबर 2019 तक छत्तीसगढ़ काउंसिल की सदस्यता प्राप्त किए 9361 डॉक्टरों में से 2160 डॉक्टरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. एक टीम के रूप में चुनाव में उतरे वरिष्ठ निश्चितना विशेषज्ञ एवं शिक्षाविद डॉक्टर महेश सिन्हा, देश के वरिष्ठ तम मूत्र रोग विशेषज्ञ एवं मेडिकल कानून विशेषज्ञ डॉक्टर ललित शाह कान नाक गला विशेषज्ञ और रायपुर हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ की संस्था फॉक्सी की अध्यक्ष एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की महासचिव डॉ आशा जैन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टूडेंट विंग में सक्रिय सदस्य डॉ यशवंत चंद्रवंशी ने चुनाव में विजय प्राप्त की.
डॉक्टर आशा जैन छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में चुनाव जीतने वाली पहली महिला डॉक्टर और डॉक्टर यशवंत चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में सबसे कम उम्र के डॉक्टर रहेंगे.
पूरी टीम की ओर से जारी विज्ञप्ति में डॉ राकेश गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पूरे छत्तीसगढ़ की मेडिकल बिरादरी की मंशा के अनुरूप आमूलचूल परिवर्तन किए जा सकेंगे . छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में सदस्यों की संख्या के अनुपात में निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व मिल सकेगा इसके लिए टीम की कोशिश रहेगी.
उन्होंने पूरी टीम की ओर से छत्तीसगढ़ के चिकित्सक समुदाय को बहुमत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया है और विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप पूरी टीम काम करेगी.