एनआईए ने लिया देवेंद्र सिंह मामले का चार्ज
1 min readदिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 11 जनवरी को कार में आतंकवादियों के साथ पकड़े गए जम्मू कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह मामले का चार्ज ले लिया है। देश की सुरक्षा से जुड़े देवेंद्र सिंह मामले की एनआईए सूक्ष्मता से जांच करेगी। मामले की विस्तृत जांच के लिए एनआईए की एक टीम सोमवार को जम्मू और कश्मीर रवाना होगी।
विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज
एनआईए ने देवेंद्र पर आर्म्स एक्ट, विस्फोटक सामग्री रखने सहित विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
आतंकवाद से संबंधित धाराएं
जानकारी के मुताबिक देवेंद्र सिंह पर यूएपीए की धारा 18,19,20, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है। देवेंद्र सिंह पर आतंकी संगठन से जुड़े लोगों पर लगने वाली यूएपीए की धारा 38 भी लगाई गई है।
दिल्ली में होगी पूछताछ
निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह को दिल्ली लाकर पूछताछ की जाएगी। एनआईए देवेंद्र सिंह के पाकिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन के संबंध में भी पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार देवेंद्र सिंह की कार और घर से जब्त एके-47, हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और मोबाइल फोन भी फोरेंसिक जांच के दायरे में आएंगे।