एक्सप्रेस वे निर्माण में गड़बड़ी करने वाले 6 अधिकारियों पर गिरी गाज़,PWD मंत्री ताम्रध्वज ने किया निलंबित
1 min read@thenewswave.com रायपुर राजधानी के एक्सप्रेस वे के निर्माण में हुई गड़बड़ी के मामले में आज विधानसभा में उठे प्रश्न पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज PWD के 6 अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है ।
मंत्री साहू ने कहा कि एक्सप्रेस वे के निर्माण में पाई गई गड़बड़िया पाई गई है और इससे प्रदेश की जनता के सुरक्षा का खतरा था, इसके अलावा भारी आर्थिक अनियमितता हुई है ।
सदन में विधायक धर्मजीत सिंह ने राजधानी के एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण का मुद्दा उठाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार ने चुन-चुनकर ऐसे इंजीनियर लाये हैं कि इन्हें इसरो भेजा जाये , जिन्हें पीलर की जानकारी नहीं थी, उन्हें आपने एक्सप्रेस वे बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई |
ताम्रध्वज साहू ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल, विधानसभा में ही सम्बद्ध 6 अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की है ।