January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

अग्रवाल समाज के नि:शुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का समापन करने पहुंचे सांसद विजय बघेल.. बोले- समाज को एकजुट रखना बड़ी चुनौती.. देश के कई मुद्दों पर और भी बहुत कुछ कहा.. पढ़िए..

1 min read
Spread the love

भिलाई। अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में अग्रसेन सेवा समिति का पांच दिवसीय निशुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अग्रवाल समाज के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज सदैव सकारात्मक कार्यों में लगा रहता है। सामाजिक ,सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी लेने के कारण ही अग्रवाल समाज की अपनी एक अलग पहचान है। श्री बघेल ने कहा कि समाज के सदस्यों को एकजुट करके रखना अपने आप में एक बड़ी चुनौती होती है जिसे अग्रवाल समाज बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सर्व कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष है तथा उन्हें इस बात का आभास है कि समाज को संगठित रखना कितना जटिल और कठिन कार्य है। श्री बघेल ने कहा कि वे एक सांसद के रूप में नहीं बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हुए हैं और अग्रवाल समाज से उनका संबंध काफी लंबे समय से है। श्री बघेल का कहना है कि सांसद बनने में अग्रवाल समाज की भूमिका भी अति उल्लेखनीय रही है। सांसद विजय बघेल ने इस मौके पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अग्रवाल समाज को आगे आने का आह्वान किया तथा कहा की देशहित में बने कानून को कुछ नकारात्मक तत्व वर्ग विशेष में भ्रम पैदा करके देश की एकता एवं अखंडता को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनमें वे कतई कामयाब नहीं होंगे। श्री बघेल ने सोमवार को रविशंकर स्टेडियम दुर्ग से दोपहर 2:00 बजे नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में निकालेे जाने वाले रैली में हिस्सा लेने का भी आग्रह किया।

कुर्मी समाज का बहुत ही बनेगा शानदार : बघेल

सांसद विजय बघेल ने अग्रसेन भवन की प्रशंसा करते हुए कहा की बहुत कम भवन ऐसे होते हैं जिन्हें सब तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध रहती है न्यू खुर्सीपार अग्रवाल समाज का भवन अत्यधिक सुंदर एवं बहु उपयोगी है। उन्होंने कहा कि इसी भवन को मॉडल बनाकर कुर्मी समाज का एक भव्य सामाजिक भवन बनाने का प्रयास चल रहा है तथा उम्मीद है उचित समय पर कुर्मी समाज का भी एक सुंदर और आकर्षक भवन तैयार हो जाएगा।

कालेज में भी निशुल्क इलाज : रुंगटा

शिविर समापन की अध्यक्षता कर रहे रूंगटा डेंटल कॉलेज के एमडी संजय रुंगटा ने कहा शिविर में जिन लोगों का दंत चिकित्सा परीक्षण किया गया है उन्हें कॉलेज में आने पर पूरी चिकित्सा निशुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने अग्रवाल सेवा समिति के महासचिव रतन लाल अग्रवाल एवं अध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा उनके मार्गदर्शन में खुर्सीपार का अग्रसेन भवन अत्यधिक सुंदर एवं बहु उपयोगी बन सका है। श्री रूंगटा ने अग्रवाल समाज के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह से निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर लगने से बहुत लोगों को फायदा होता है खासतौर पर ऐसे लोग चिकित्सा शिविर का लाभ प्राप्त कर लेते हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते तथा उन्हें चिकित्सा की सख्त जरूरत होती है। महासचिव रतन लाल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सेवा समिति के प्रयास से डेढ़ साल में बहुत से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं समाजसेवी कार्यक्रम किए गए हैं अग्रवाल सेवा समिति ने जरूरत पड़ने पर प्रशासन को भवन निशुल्क प्रदान किया गया है। समाज के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं अग्रसेन दुपट्टा देकर सम्मानित किया इस मौके पर अतिथियों ने चिकित्सा शिविर में लगे डॉ एवं उनके स्टाफ को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

200 से अधिक का चिकित्सा परीक्षण :

अग्रवाल सेवा समिति द्वारा रखी गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर , नेत्र एवं दंत परीक्षण किया गया लगभग 200 से अधिक व्यक्तियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया। चिकित्सा परीक्षण शिविर में विशेषज्ञों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ ने शाम 4:00 बजे तक अपनी सेवाएं दी। जिन व्यक्तियों का परीक्षण किया गया उनके और अधिक इलाज के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान करने की घोषणा की गई। चिकित्सा शिविर में साई नेत्र हॉस्पिटल से डॉ संगीता बावनकुरे, संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रुंगटा डेंटल कॉलेज से डॉ राम तिवारी , डॉ स्नेहा सिंह
पतंजलि आयुर्वेद से डॉ स्तुति सिंह सिसोदिया ने अपनी सेवाएं दीं।

समापन समारोह में रहे मौजूद

  1. संतोष अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल, तोता राम, उमाशंकर अग्रवाल प्रेम अग्रवाल संजय, शंकरलाल, शिरीष, पवन
    योगेश, राहुल विष्णु, मनीष, सरला, प्रेमलता, शारदा अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *